HomeHow toAadhaar Card Update कैसे करें |aadhaar update form

Aadhaar Card Update कैसे करें |aadhaar update form

इस पोस्ट में हम बात करेंगे Aadhaar Card Update कैसे करें UIDAI की तरफ से नोटिफिकेशन के अनुसार  आपका आधार लगभग  10 साल पुराना हो गया हो तो उसमें एड्रेस प्रूफ अपडेट कराने की आवश्यकता है इसके लिए आपको अपने नजदीकी आधार सेंटर मैं कुछ शुल्क देकर आधार अपडेट करवा सकते हो 

आप सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल (एसएसयूपी) में अपना पता ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं। आधार में जनसांख्यिकीय विवरण (नाम, जन्मतिथि, लिंग, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल) के साथ-साथ बायोमेट्रिक्स      ( आईरिस, फिंगर प्रिंट,और फोटोग्राफ) जैसे अन्य विवरण अपडेट के लिए आपको स्थायी नामांकन केंद्र पर जाना होगा।

Purana Aadhaar Card Update Kaise Kare

Purana Aadhaar Card Update करने के लिए यानी अपने आधार में आईडी और एड्रेस प्रूफ अपडेट करने हेतु My Aadhaar Portal को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में खोलें।

सबसे अच्छी बात ये है कि 14 जून तक UIDAI ने इस ₹25 को भी फ्री कर दिया है अगर आप 14 जून 2023 से पहले अपने आधार कार्ड को अपडेट करते हैं तो फिर आपको कोई भी चार्ज नहीं देना पड़ेगा।

  • अब लॉगिन के बटन पर क्लिक करके अपने आधार नंबर डालें  एवं दिए गए कैप्चा कोड को डालकर प्रोसेस आगे बढ़ाएं और फिर आधार में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आए हुए ओटीपी के द्वारा लॉगिन करें.
  • लॉगइन होते ही आप My Aadhaar Portal के डैशबोर्ड पर आ जाएंगे और यहां नीचे के तरफ स्क्रोल करने पर एक ऑप्शन दिखेगा Document Update इस ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Objective of Document Update Service नाम का टैब ओपन होगा इस  पर नीचे साइट नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें 
  • इसके बाद How it Works? नाम का टैब ओपन होगा इस  पर नीचे साइट नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें 
  • इसके बाद Please Verify Your Demographic Details नाम का टैब ओपन होगा इस  पर इस पर नाम जेंडर डेट ऑफ बर्थ और एड्रेस लिखा रहेगा एड्रेस के जस्ट नीचे I verify that the above details are correct. नाम पर क्लिक करें और इसके बाद सबसे नीचे नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें
  • इसके बाद इसके बाद एक टैब ओपन होगा इस बार सबसे नीचे proceed to update Aadhar पर क्लिक करें
  • इसके बाद एक टैब ओपन होगा इस पर आपको आप JPEG, PNG या PDF फॉर्मेट में सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट जैसे पैन कार्ड आईडी प्रूफ के लिए और एड्रेस प्रूफ के लिए बिजली का बिल, गैस कनेक्शन बिल, बैंक का पासबुक इत्यादि में से किसी एक डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है। नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।

अब Ok का बटन दबाएं और अगर आप इस प्रोसेस को 14 जून 2023 के पहले कर रहे हैं तो फिर पेमेंट करने का ऑप्शन नहीं आएगा क्योंकि इस समय तक यह फ्री है 

अगर 14 जून 2023 के बाद आप इस प्रोसेस को कर रहे हैं तो फिर ओके का बटन दबाने के बाद पेमेंट वाला पेज पर आ जाएंगे और फिर जो भी चार्ज होगा उसको आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग इत्यादि साधनों से पेमेंट पूरा करेंगे और फिर लास्ट में Submit का बटन दबाएंगे।

अब आपका Purana Aadhaar Card Update करने का प्रोसेस पूरा हो चुका है और ये जानकारी यूआईडीएआई के पास जाएगा फिर वो इसकी जांच करने के बाद Accept या Reject जो भी होगा उसे करके इस प्रोसेस को पूरा करेंगे।

FAQ

Q1.क्या हमें 10 साल बाद आधार कार्ड अपडेट करना है?

यूआईडीएआई के अनुसार अगर हमारा आधार कार्ड 10 साल पुराना हो चुका है तो हम सभी को अपना आधार कार्ड को अपडेट करना है इसके लिए ऑफलाइन या ऑनलाइन आईडी एवं ऐड्रेस अपडेट करने की आवश्यकता है।

Q2. क्या 15 साल बाद आधार कार्ड अपडेट करना अनिवार्य है?

अगर आपका आधार कार्ड 10 साल पुराना हो चुका है तो अपने नजदीकी परमानेंट आधार सेंटर पर जाकर या ऑनलाइन https://myaadhaar.uidai.gov.in/ इस पोर्टल पर अपने आधार में आईडी एवं एड्रेस को पुनः अपडेट करने की जरूरत है।

Q3. अपने पुराने आधार कार्ड को नए आधार कार्ड में कैसे बदल सकता हूं?

इसके लिए दो तरीका है या तो आप आधार सेंटर में जाए या घर बैठे मोबाइल में यूआईडीएआई का नया पोर्टल https://myaadhaar.uidai.gov.in/ को ओपन करके आईडी एवं एड्रेस प्रूफ अपलोड करके जमा करें।

Q4. क्या मैं अपने आधार कार्ड का ऑनलाइन नवीनीकरण कर सकता हूं?

जी हां आप अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन घर बैठे यूआईडीएआई के नए पोर्टल पर जाकर एक आईडी प्रूफ एवं एक एड्रेस प्रूफ के स्कैन कॉपी को अपलोड करके अपना आधार कार्ड को नया अपडेट कर सकते हैं और यह 14 जुलाई 2023 तक फ्री है।

Q5. आधार कार्ड अपडेट करने के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए?

एक आईडी प्रूफ जैसे पैन कार्ड एवं एक एड्रेस प्रूफ जैसे बिजली बिल बैंक अकाउंट का पासबुक इत्यादि दस्तावेज की आवश्यकता होती है इसे आप JPEG, PNG या PDF 4 मिनट में करें और फाइल के साइज 2 एमबी से कम रखें।

Q6. आधार अपडेट में कितना पैसा लगता है?

आधार कार्ड को आईडी प्रूफ एवं एड्रेस प्रूफ के द्वारा नया अपडेट करने में ऑफलाइन आधार सेंटर पर जाकर ₹50 लगता है एवं ऑनलाइन पोर्टल पर ₹25 लगता है लेकिन फिलहाल यह 14 जुलाई 2023 तक फ्री है। फिर 14 जुलाई के बाद आधार को नया अपडेट करने में आपको शुल्क देने पड़ सकते हैं।

Q7. घर बैठे आधार कार्ड अपडेट कैसे करें?

अपने मोबाइल के ब्राउजर में UIDAI के नया पोर्टल My Aadhaar Portal को खोलें जिसका लिंक इसी पोस्ट में ऊपर मौजूद है और फिर आईडी प्रूफ जैसे पैन कार्ड एवं एड्रेस प्रूफ जैसे बैंक अकाउंट का पासबुक, बिजली बिल इत्यादि किसी एक को अपलोड करें और फिर जमा करें।

Q8. मेरा आधार कार्ड अपडेट क्यों नहीं होता है?

अगर आप आधार अपडेट करते समय आईडी प्रूफ एवं एड्रेस प्रूफ के स्कैन कॉपी को सही तरीके से अपलोड नहीं करते हैं जिसमें आपका डॉक्यूमेंट ठीक से नहीं दिख रहा है तो फिर आपके एप्लीकेशन को रिजेक्ट किया जा सकता है और ऐसे में आपको दोबारा अपने आधार को अपडेट करने की आवश्यकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments