About Us

टेक ज्ञान(Techgyan.co.in)(ज्ञान का अलौकिक प्रकाश) एक हिंदी ब्लॉगिंग वेबसाइट हैं, दोस्त आप को बता दू की इस वेबसाइट का नाम टेक ज्ञान है जिसमें विभिन्न विषयों पर जानकारी दी जाती हैं विभिन्न विषयों पर जानकारी इक्कट्ठी कर उसे पाठकों तक पहुँचाने का कार्य हमारी टीम द्वारा किया जाता हैं. जिसमें कई लेखक, लेखिकाएँ कार्य करती हैं, जो अपने –अपने शौक के अनुसार विभिन्न विषयों पर लिखती हैं. यह सभी लेखक, लेखिकाएँ ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट हैं जिनमें कई टेक्निकल फिल्ड में पोस्ट ग्रेजुएट हैं लेकिन लेखन में रूचि होने के कारण वे सभी नियमित रूप से टेकज्ञान(Techgyan.co.in) के लिए लिखती हैं टेकज्ञान में इंटरनेट से सम्बंधित हर प्रकार के टिप्स और ट्रिक्स, टेक्नोलॉजी के बारे में, कंप्यूटर,मोबाइल, संबंधी विषयों पर जानकारी लिखी जाती हैं । यह सभी विषयों पर हमारे लेखक रिसर्च करके सारी जानकारी देने के लिए कठिन परिश्रम करते हैं और अपने पाठकों की रूचि एवं उनकी इच्छानुसार कंटेंट तैयार करते हैं। जिसका श्रेय हमारे लेखको को जाता हैं जो दिन रात हमारे लिये काम करते हैं।

मैं कौन हूं: सुरेंद्र धुर्वे

मेरा नाम सुरेंद्र धुर्वे है, और मैं मध्य प्रदेश के एक छोटे से शहर छिंदवाड़ा का रहने वाला हूँ, मैंने सरकारी स्वायत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय, छिंदवाड़ा से स्नातक किया है, और आज मैं Techgyan.co.in हिंदी ब्लॉगिंग साइट का मालिक हूँ।

मैं एक ब्लॉगर कैसे बना?

यह स्वाभाविक बात है कि अगर कोई ब्लॉगर है तो उसे पढ़ने-लिखने का शौक है और वह इंटरनेट को थोड़ा बहुत समझता है। फिर भी मैं अपने आप को समय देते हुए कुछ लिख कर प्रकाशित कर देता था जिसके कारण मुझे ब्लॉग्गिंग के बारे में थोड़ा बहुत पता था लेकिन मैंने कभी इसे पेशा बनाने के बारे में नहीं सोचा।