आप के लिए एक पोस्ट रिसर्च करें है जिसमें हम बात करने वाले हैं मोबाइल फोन को रिसेट कैसे करें साथ ही हम बात करेंगे phone reset kaise kare मोबाइल को रिसेट करने के बाद चालू कैसे करें आदि के बारे में इस पोस्ट में बात करेंगे।
दोस्तों वर्तमान समय में पब्लिक के पास सबसे ज्यादा समसांग, विवो, एम.आई. रेडमी और भी कंपनी के मोबाइल है।
दोस्तों आजकल व्यक्ति सुबह से लेकर रात में सोते तक मोबाइल में कुछ ना कुछ करते ही रहते हैं जिससे अपने मोबाइल में बहुत सा डाटा स्टोर हो जाता है, जिससे Phone Hang होने लगता है और Slow चलने लगता है, इसके अलावा Mobile में ज्यादा Data Save होने की वजह से भी आपके Mobile में Virus आ जाते है, जिसे दूर करने के लिए हमें Mobile Reset करने की जरुरत होती है। वैसे आजकल अधिकतर लोग मोबाइल रिसेट करना जानते है, पर बहुत से लोगों को Phone Reset Kaise Kare इसके बारे में पता नहीं होता।
दोस्तों इस बात का ध्यान रखें कि मोबाइल रिसेट करने से पहले आप अपने मोबाइल के जरुरी डाटा का बैकअप लेना ना भूलें।
Phone Reset Kaise Kare
Reset एक ऐसी प्रक्रिया है जो मोबाइल या स्मार्टफोन में स्टोर डेटा को मिटा देती हैऔर मोबाइल में कितनी भी डेटा हमने डाउनलोड किया है वह सारा का सारा डिलीट हो जाता है. और मोबाइल को हम खरीदते हैं तो उसमें कंपनी द्वारा दिए गए एप्लीकेशन रहते हैं वही एप्लीकेशन डिलीट नहीं होते बाकी एप्लीकेशन जो हमें जरूरत के डाउनलोड की है वह सारा का सारा डाटा डिलीट हो जाता है जैसे- Photos, Videos, App, Files, Contact आदि। मोबाइल फोन को किसी अन्य व्यक्ति को बेचने, अपने व्यक्तिगत डेटा को सुरक्षित रखने के लिए, Phone को Reset करना सही है।
फ़ोन को रिसेट करना बहुत ही आसान है, आप फोन को दो तरह से रिसेट कर सकते है, मोबाइल हैंग होने पर दूसरा फ़ोन लॉक होने पर रिसेट करें –
Step -1 फ़ोन रिसेट करने के लिए सबसे पहले आपको फ़ोन की सेटिंग में जाना है।
Step -2 फ़ोन सेटिंग में जाने के बाद आपको Additional Setting या फिर More Setting में जाना है, आपके पास Vivo या Realme Phone है, तो आपको Additional Setting में जाना है। ओर यदि Mi Phone है, तो आपको About Phone वाले ऑप्शन में जाना है।
Step-3. इसके बाद यहाँ आपको Backup & reset का ऑप्शन मिल जायेगा इस पर क्लिक करें।
Step-4. इसके बाद यहाँ आपको Erase all data (factory reset) का ऑप्शन मिल जायेगा इस पर क्लिक करें।
Step-5. अब आपको यहाँ Factory Reset यानि Reset phone करने पर कौनसा डाटा डिलीट होगा वो दिखाई देगा, जो की निम्न लिखित हैं।
Step -6 जैसे ही आप Reset phone आपकी फोन पर पासवर्ड मांगेगा पासवर्ड डालते ही आपके फोन में 10 सेकंड का समय लेगा और ओके और कैंसिल है बटन दिखाई देंगे उस पर आपको ओके पर क्लिक करना पड़ेगा आपकी फोन पर पासवर्ड मांगेगा पासवर्ड डालते ही आपके फोन में 10 सेकंड का समय लेगा और ओके और कैंसिल बटन दिखाई देंगे उस पर आपको ओके पर क्लिक करेंगे आपके फ़ोन में जितने भी Photo, Video, Apps, Files ओर Contact Number है, वह सभी डिलीट हो जाते है।
Phone को Reset करने के बाद कुछ समय के लिए आपका फ़ोन बंद हो जाता है, करीबन 15 से लेकर 20 मिनट के लिए आपका फोन स्विच ऑफ हो जाता है, 15 से 20 मिनट इंतजार करने के बाद आपका फोन चालू हो जाएगा।
फ़ोन चालू करने के बाद आपको फ़ोन की Terms & Condition को फॉलो करते हुए चालू करना है, अब आपका फ़ोन बिल्कुल नए फ़ोन जैसा दिखेगा।