HomeHow toसर्च इंजन क्या है उदाहरण दीजिए | search injan kya hai

सर्च इंजन क्या है उदाहरण दीजिए | search injan kya hai

हेलो दोस्तों आपका स्वागत है दोस्तों आज दुनिया में लगभग सभी व्यक्ति मोबाइल, टेबलेट, कंप्यूटर ,लैपटॉप, आदि गैजेट मेसे कोई ना कोई गैजेट यूज़ करते आ रहा है ऐसे में हर व्यक्ति सोशल मीडिया में अपना समय व्यतीत कर रहा है आज सोशल मीडिया में फेसबुक इंस्टाग्राम गूगल बिंग और भी कई सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है दोस्तों आज सोशल मीडिया का बहुत जलन है कोई व्यक्ति सोशल मीडिया का उपयोग जानकारी लेने के लिए कर रहा है तो कोई व्यक्ति मनोरंजन के लिए कर रहा है तो कोई व्यक्ति अपनी प्रोडक्ट की सर्विस दे रहा है कोई व्यक्ति सोशल मीडिया में लोगों को जानकारी देने के लिए अपना कंटेंट तैयार कर रहा है इस प्रकार से सोशल मीडिया में कई प्रकार के बिजनेस कर सकते हैं और जानकारी इकट्ठा कर सकते हैं 

          दोस्तों हमारे मन में बहुत सारे सवाल उत्पन्न होते हैं जिसका जवाब पाने के लिए हम बहुत  उत्सुक होते हैं और हमें जानने की जिज्ञासा भी बहुत होती है लेकिन कोई ऐसा प्लेटफार्म नहीं मिल पाता  जहां पर हम अपने उन सारे सवालों का जवाब आसानी से प्राप्त कर सकें। इन सभी समस्याओं का समाधान निकाला गया और फिर हुई इंटरनेट की खोज।परंतु उसके बाद भी कुछ समस्याएं  अधूरी थी जैसे किसी भी सवाल का जवाब आसानी से कैसे प्राप्त किया जा सके। कुछ समय बाद इस समस्या के समाधान के लिए सर्च इंजन के रूप में एक नया आविष्कार किया गया। तो चलिए जान लेते हैं किस प्रकार सर्च इंजन की खोज की गई और सर्च इंजन क्या है और किस प्रकार से यह कार्य करता है?

सर्च इंजन का नाम ही सबसे पहले आता है। पिछले समय में इंटरनेट और सर्च इंजन जैसी कोई भी सुविधाएं मौजूद नहीं थी। स्कूल, कॉलेज के दिनों में कई सारे प्रोजेक्ट विद्यार्थियों के ज्ञान और उनकी समझ को जानने के लिए उन्हें दिए जाते हैं, कुछ इसी प्रकार का प्रोजेक्ट स्कूल में पढ़ने वाले उन छात्रों को दिया गया था, जिन्होंने इस प्रोजेक्ट के नाम पर ही सर्च इंजन का आविष्कार कर डाला। उनका नाम अलेन एमटगे था। जी हां उन्होंने एक कॉलज प्रोजेक्ट के चलते ही सर्च इंजन का आविष्कार किया।

सर्च इंजन के प्रकार (Search Engine Ke Prakar)

सर्च इंजन को लगभग तीन भागों में बांटा गया है 

1. क्रॉलर आधारित सर्च इंजन (crawler based search engine)

2. निर्देशिका आधारित खोज इंजन (directory based search engine)

3. हाइब्रिड सर्च इंजन (hybrid search engine)

10 सर्च इंजन के नाम

1.गूगल (Google)

2.याहू (Yahoo)  

3.बिंग (Bing)

4.अबाउट (About)

5.बाईडु (Baidu)  

6.यांडेक्स (Yandex)  

7.आस्क (Ask)

8.डकडकगो (DuckduckGo)

9.इंटरनेट आर्काइव(Internet Archive)

10.एकोसिया(Ecosia)

सर्च इंजन के उदाहरण (search engine ke udaharan)

याहू (Yahoo) :- याहू एक सर्च इंजन और पोर्टल होने के साथ-साथ यह एक अन्य सुविधाएं भी प्राप्त करने में सक्षम है जिसमें याहू मेल सबसे ज्यादा प्रचलित है। याहू की शुरुआत स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के 2 स्टूडेंट  नाम जैरी यांग और डेविड फीलियो  के द्वारा वर्ष 1994  में बनाया गया था और वर्ष 1995 में इसका नाम  रखा गया डोमेन पूरी तरह से सार्वजनिक तौर पर सन 18 जनवरी 1995  को रजिस्टर्ड किया गया था। याहू का पूरा नाम {Yet Another Hierarchical Officious Oracle(Yahoo)} है। याहू में आप किसी भी विषय में समाचार, याहू वित्त, याहू समूह, याहू उत्तर, विज्ञापन, ऑनलाइन मैपिंग, वीडियो शेयरिंग, फेंटेसी स्पोर्ट्स और इसकी बहुत सारी सोशल मीडिया वेबसाइट का इस्तेमाल अपनी किसी भी तरह की जुड़ी खोज के लिए कर सकते हैं। 

गूगल (Google) Google : गूगल तो आज के समय में बहुत पॉपुलर  हो गया और हर कोई जानता है। आज यह खरबों की कंपनी बन चुकी है। इसका आविष्कार भी दो पीएचडी स्टूडेंट्स के हाथों से हुआ था। इस इंजन की खोज करने वाले व्यक्तियों का नाम सेर्गेई ब्रिन और लैरी पेज था, वे दोनों ही स्टैनफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी कैलिफ़ोर्निया के एक कॉलेज में पढ़ते थे। जिन्होंने कॉलेज प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए ही गूगल का आविष्कार किया था। उनके द्वारा खोजा गया गूगल सबकी जुबान पर है जिसकी वजह से वह आज सर्च इंजन की लिस्ट में नंबर वन पर शामिल है। जिसमें किसी भी तरह की समाचार,  गैजेट, यूट्यूब, फोटो, गूगल ट्रांसलेट, गूगल ड्राइव, गूगल डॉक्स, गूगल पत्रक, गूगल स्लाइड, गूगल कैलेंडर और बहुत सी चीजें आती है जो आज के समय में हर फोन में पाई जाती हैं। इसकी सहायता से फोन की सभी पर्सनल जानकारियां पूरी तरह से महफूज रखी जा सकती हैं और इसका उपयोग हर तरह की एप्लीकेशन के साथ जोड़कर किया जाने लगा है। 

बिंग(Bing)- बिंग को वर्ष 2009 में शुरू किया गया था बिंग के सर्च इंजन की सूची में गूगल के बाद दूसरा नंबर पर है यह बहुत ही लोकप्रिय सर्च इंजन है इसी माइक्रोसॉफ्ट ने अपने पुराने सर्च इंजन लाइव सर्च और s.m.s. सर्च इंजन से रिप्लेस किया था

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments