एसएमएस संदेशों का आदान-प्रदान दो सेल फोन या कंप्यूटर के बीच होता है। टेक्स्ट फॉर्म में एसएमएस संदेशों का अधिकतम आकार उपयोग किए गए सेवा मोड के आधार पर 160 या 224 वर्ण है। कंप्यूटर से संदेश भेजने के लिए एक एसएमएस गेटवे आवश्यक है। एक वेबसाइट उस गेटवे द्वारा प्रदत्त नेटवर्क के भीतर लोगों को संदेश भेज सकती है।
आज इस आर्टिकल में हम आपको SMS से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी देने वाले हैं, यदि आपको एसएमएस से संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप सभी लोग हमारे इस आर्टिकल का लेख पूरा पढ़े।
हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़कर आपके मन में SMS से संबंधित जितने भी सवाल होंगे आपको उन सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे। तो चलिए एसएमएस के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करते हैं
SMS Full Form in English
SMS का फुल फॉर्म Short Message Service होता है।
- S – Short
- M – Message
- S – Service
SMS Full Form in hindi
“लघु संदेश सेवा”
S – Short (लघु)
M – Messaging (संदेश)
S – Service (सेवा)
SMS के बहुत सारे Full Forms होते है, उनमें से यह फुल फॉर्म Short Message Service सबसे ज्यादा प्रचलित है और लोग इसे पढ़ना काफी पसंद करते है। इस पोस्ट में आगे हम आपको SMS के अन्य फुल फॉर्म्स भी बताएंगे।
SMS को सबसे पहेले Franco–German GSM Cooperation (फ्रेंको-जर्मन जीएसएम सहयोग) के द्वारा सन 1984 में develop किया गया था. और इसे develop करने में मुक्ष्य रूप से Friedhelm Hillebrand और Bernard Ghillebaert हाथ है.
सबसे पहला text message को सन 1992 में Neil Papworth के द्वारा भेजा गया था, जो की एक पुर्बतन developer थे Sema Group Telecoms में . Mobile phones में तब कोई keyboards नही थे. इसलिए Neil Papworth, message को PC में type करना पड़ता था. Papworth की पहली text थी – “Merry Christmas” – जिसे की उन्होंने Richard Jarvis को Successfully send किये था Vodafone पे.
उस समय ज्यादातर Mobile Phones Handset में text messages की सुविधा उपलब्ध नही होते थे. पहला SMS gateways cell phones के लिये हुआ करता था. network notifications, usually ये voice mail messages के वारे में notification प्रदान करते थे.
क्या आपको पता है की कोनसा company मोबाइल manufacture करती थी. तो जानिये, Nokia ने पहली handset manufacturer थी जिन्होंने पूरी GSM phone line बनाया था 1993 में जो की support करता था sms text messages को. सन 1997 में , पहला manufacturer बना जो की ऐसे mobile phone produce करता था जिसमे की full keyboard की feature होती थी – NOKIA 9000i Communicator.
लेकिन हर एक technology मैं एक चिज तो common होती है, की वो सभी प्राराम्विक खेत्रो मैं धीमी होती है. ठीक वेसे ही SMS की initial growth ही बोहत slow था. फिर सन 2000 तक बोहत सारे mobiles पे SMS की बहुत सी नये नये features को implement किया गया था.